भोपाल। राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविंद्र भवन में 25 जनवरी को शाम 7 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मलेन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार श्री अशोक चक्रधार, नई दिल्ली को राष्ट्रीय कवि प्रदीप सम्मान 2018 से अलंकृत किया जाएगा।
संस्कृति विभाग द्वारा रविन्द्र भवन में आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि श्री कुंवर बैचेन (गाजियाबाद), सुश्री सरिता शर्मा (नई दिल्ली), श्री अरुण जैमिनी (नई दिल्ली), श्री आशीष अनल (लखीमपुर), श्री सांड नरसिंहपुरी (नरसिंहपुर), सुश्री सरिता कोहेनूर (वारासिवनी), सुश्री अनु सपन (भोपाल), श्री बद्र वास्ती (भोपाल) और श्री संतोष शर्मा (विदिशा) काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन में श्रोताओं का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
'सुभाष की कहानी' नाटक का मंचन
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी को शहीद भवन में शाम 6.30 बजे से 'सुभाष की कहानी'' नाटक का मंचन होगा। प्रशांत चटर्जी द्वारा निर्देशित यह नाटक रंग माध्यम के कलाकारों द्वारा मंचित किया जायेगा।