मुंबई। समधन रितु नंदा के निधन पर अमिताभ बच्चन ने शोक जाहिर किया है। उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 9.32 बजे अपने ब्लॉग में लिखा, "रात 1.15 बजे अचानक मेरी समधन रितु नंदा, श्वेता की सासू मां का निधन हो गया है। संवाद नहीं कर सकता। यात्रा कर रहा हूं।"
दरअसल, अमिताभ रितु के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली पहुंचे हैं। गौरतलब है कि रितु 2013 से कैंसर से जूझ रही थीं और यूएस में उनका इलाज चल रहा था।
नीतू कपूर और उनकी बेटी रिद्धिमा ने भी जताया शोक
रितु की भाभी और ऋषि कपूर की पत्नी अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर शोक जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "मेरी सबसे प्रिय...आपकी आत्मा को शांति मिले।"
नीतू और ऋषि की बेटी रिद्धिमा ने लिखा है, "अब तक मिले सबसे सौम्य व्यक्तित्व के लिए...वे अब उन्हें आपके जैसा बना रहे हैं...आत्मा को शांति मिले बुआ। हमेशा आपनी याद आएगी।"