नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को 2019 की अवार्ड लिस्ट जारी की। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पहली बार वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने। वहीं, विराट कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुना गया। वर्ल्ड कप 2019 में खेल भावना के लिए कोहली को स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान प्रशंसकों को स्टीव स्मिथ को चिढ़ाने से रोका था। कोहली लगातार तीसरी बार दोनों टीमों के कप्तान चुने गए। इससे पहले 2017 और 2018 में भी उन्हें वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।
इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 2019 में 59 विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर बने। रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया।
लबुशाने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर
इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशाने को दिया गया। जबकि, टी-20 में परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिला। उन्होंने 10 नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी-20 में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली थी।
रोहित ने 2019 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाए
रोहित ने पिछले साल 28 वनडे में सबसे ज्यादा 1490 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 57.30 का रहा। रोहित ने 7 शतक लगाए, जिसमें 5 उन्होंने वर्ल्ड कप में जड़े थे। इस मामले में कोहली 1377 रन के साथ दूसरे नंबर पर रहे। उन्होंने 26 मैच में 59.86 की औसत से यह रन बनाए।