नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में दूसरे वनडे में नहीं खेलेंगे। मुंबई में खेले गए पहले वनडे के दौरान सिर में चोट लगी थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने बुधवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वेबसाइट के मुताबिक, पंत बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबलिटेशन के लिए जाएंगे।
पहले वनडे में भारतीय पारी के 44वें में बल्लेबाजी के दौरान पैट कमिंस की गेंद पंत के हेलमेट पर लगी थी। इस कारण उनकी जगह मनीष पांडेय कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे थे। वहीं, लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी। पंत को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया था।
बीसीसीआई ने कहा था- पंत बाद में टीम से जुड़ेंगे
इससे पहले बीसीसीआई ने बुधवार को न्यूज एजेंसी से कहा था, ‘‘पंत टीम के अन्य सदस्यों के साथ राजकोट नहीं जाएंगे। बाद में टीम से जुड़ेंगे। सिर में चोट लगने वाले खिलाड़ियों को कम से कम 24 घंटे के लिए निगरानी में रखा जाता है।’’
पंत 33 गेंद पर 28 रन ही बना सके थे
पंत ने 33 गेंद की पारी में 28 रन बनाए थे। भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 37.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 258 रन बना लिए। टीम इंडिया यह मुकाबला 10 विकेट से हार गई थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने शतक लगाया। कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।