भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे 25 से 29 जनवरी तक छिंदवाड़ा और बैतूल जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री पांसे 25 जनवरी को मुलताई से छिंदवाड़ा जायेंगे। मंत्री श्री पांसे 26 जनवरी को छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। वे इसी दिन वापस मुलताई आकर शहीद मनोज चौरे की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे और व्ही.आई.पी. स्कूल के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री पांसे 27 जनवरी को ग्राम जोलखेड़ा (मुलताई) में हाट-बाजार का उद्घाटन करेंगे। जनवरी 28 को तीगाँव (पांढुर्ना) में क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे और 29 जनवरी बैतूल जिले के ग्राम पंचायत सिलादेही और भैसा दण्ड के कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री पांसे मायाबाड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।