भोपाल। कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने सागर में लगभग 5 करोड़ रूपये लागत के 76 विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण और 'दुआओं का घर' का शुभारंभ कर गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को गरम कपड़े तथा कंबल वितरित किये। श्री यादव ने सागर में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के लिये नगर निगम के 48 सफाई दरोगा और जोन प्रभारियों को वायरलेस सेट वितरित किये गये।
मंत्री श्री यादव ने कहा कि सागर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित शहर बनाया जाएगा। उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी के कार्यों को देश में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर अधिकारियों और नगरवासियों को बधाई दी। कार्यक्रम को पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने भी सम्बोधित किया।