भोपाल। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में स्व. अमर सिंह राठौर की स्मृति में आयोजित 39वीं अखिल भारतीय व्हालीबाल प्रतियोगिता में पहले दिन 18 जनवरी को 4 मैच और दूसरे दिन 19 जनवरी को 5 मैच खेले गये। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 11 टीमें भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के पहले दिन जाट रेजीमेंट राय बरेली तथा सिग्नल कोर हिसार के बीच खेले गए मैच में जाट रेजीमेंट बरेली विजयी रही। दूसरा मैच एलएनआईपी ग्वालियर तथा कुरुक्षेत्र हरियाणा के बीच हुआ, जिसमें एलएनआईपी ग्वालियर विजयी रही। तीसरा मैच पुलिस एकेडमी ग्वालियर तथा साई प्रशिक्षण केन्द्र अहमदाबाद के बीच खेला गया, जिसमें साई प्रशिक्षण केन्द्र अहमदाबाद ने जीत दर्ज की। चतुर्थ मैच एसएसबी अर्ध-सैनिक बल लखनऊ तथा दिल्ली प्रशासन के बीच खेला गया, जिसमें एसएसबी अर्धसैनिक बल लखनऊ विजयी रहा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रथम मैच एलएनआईपी ग्वालियर तथा सीआरपीएफ दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें सीआरपीएफ दिल्ली विजयी रही। दूसरा मैच उत्तराखंड हॉस्टल तथा जाट रेजीमेंट राय बरेली के बीच खेला गया, जिसमें जाट रेजीमेंट राय बरेली विजयी रही। तीसरा मैच एसएसबी अर्धसैनिक बल लखनऊ तथा कुरूक्षेत्र हरियाणा के बीच खेला गया, जिसमें एसएसबी अर्धसैनिक बल लखनऊ ने बाजी मारी। चतुर्थ मैच सिग्नल कोर हिसार तथा साई प्रशिक्षण केन्द्र अहमदाबाद के बीच खेला गया, जिसमें साई प्रशिक्षण केन्द्र अहमदाबाद विजयी रहा। पाँचवा मैच एलएनआईपी ग्वालियर तथा दिल्ली प्रशासन के बीच खेला गया, जिसमें दिल्ली प्रशासन ने जीत दर्ज की।