भोपाल। राज्यपाल श्री लालजी टंडन के मुख्य आतिथ्य में राजभवन के सांदीपनि सभागार में 21 जनवरी को अपरान्ह 4 बजे आचार्य डॉ. लोकेश मुनि का 'आध्यात्म द्वारा मानव समाज का उत्थान'' विषय पर व्याख्यान होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री वेदप्रताप वैदिक बीज वक्तव्य देंगे। कार्यक्रम को केन्द्रीय संस्कृति मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी संबोधित करेंगे।
अहिंसा विश्व भारती द्वारा आचार्य डॉ. लोकेश मुनि के मार्गदर्शन में देश के विभिन्न राज्यों में 25 व्याख्यान की श्रंखला आयोजित की जा रही है। श्रंखला के अंतर्गत अंतिम कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगा। अहिंसा विश्व भारती का उद्देश्य समाज, राष्ट्र और विश्व के लोगों को अहिंसा, शांति और सद्भाव से जोड़ना तथा सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के लिये प्रेरित करना है।