Type Here to Get Search Results !

मंत्री श्री पांसे द्वारा 21.85 करोड़ की ग्रामीण समूह जल-प्रदाय योजना का शुभारंभ


भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने उज्जैन जिले की तहसील खाचरोद के ग्राम भगतपुरी में 21 करोड़ 85 लाख रुपये लागत की नव-निर्मित नागदा ग्रामीण समूह जल-प्रदाय योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के क्रियान्वयन से आसपास के 22 गाँव में ग्रामीणों को घर-घर नल से जल मिलेगा। इस योजना की जल-प्रदाय क्षमता 2.5 एमएलडी है।

मंत्री श्री पांसे ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिये राज्य सरकार कृत-संकल्पित है। प्रदेश में शीघ्र ही पानी का अधिकार कानून लागू किया जायेगा। इससे ग्रामीण पेयजल समस्या का शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित हो सकेगा। श्री पांसे ने कहा कि ग्रामीण अंचल में आवश्यकतानुसार समूह जल-प्रदाय योजनाएँ शुरू की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना की लागत में ग्रामीणों को 10 प्रतिशत जन-भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी और राज्य सरकार 90 प्रतिशत आर्थिक सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि अति कम जल वाले गाँवों में सिंगल फेज को भी दुरुस्त किया जायेगा। जिन गाँव में बोर खनन में जल-स्रोत नीचे चला गया है, वहाँ एक हजार फीट तक बोर खनन कराया जायेगा। कार्यक्रम को स्थानीय विधायक श्री दिलीप सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर बताया गया कि नागदा ग्रामीण समूह जल-प्रदाय योजना से ग्राम भगतपुरी सहित परामारखेड़ी, गिदवानिया, किलोड़िया, झिरमिरा, दीवेल, चंदोड़िया, तारोद, मोकड़ी, खजुरिया, भीमपुरा, गिड़गढ़, निपानिया, अटलावदा, अलसी, बेरछा, बनवाड़ा, राजगढ़, रजला, उटियाखेड़ी, कलसी और नैनावतखेड़ा भी लाभान्वित होंगे। इस योजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश जल निगम, इंदौर द्वारा किया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.