Type Here to Get Search Results !

शास्त्री ने कहा- इस साल होने वाले वनडे को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में इस्तेमाल कर सकते हैं


नई दिल्ली। भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए इस साल होने वाले वनडे काफी उपयोगी हो सकते हैं। वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक खेला जाएगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने टीम इंडिया के माहौल और खिलाड़ियों की चोट समेत कई मामलों पर बात की। उन्होंने कहा, ‘‘इस टीम में ‘मैं’ शब्द नहीं है। यहां ‘हम’ की बात होती है। यहां सभी एक-दूसरे की सफलता का जश्न मनाते हैं, क्योंकि जीत टीम की होती है।’’
‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हमारी मानसिक ताकत का सबूत’
  1. टीम इंडिया को फरवरी-मार्च में न्यूजीलैंड दौरे पर 5 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसके बाद मार्च में ही दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाफ भारत अपने ही घर में 3 वनडे की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में 2-1 से हराया है।
  2. शास्त्री ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत भारतीय टीम की मानसिक ताकत और दबाव में बेहतरीन खेलने का सबूत है। सीरीज का पहला मैच वानखेड़े में हुआ था, जिसमें हम हारे थे। इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की, जिसकी तारीफ की जानी चाहिए। यह जीत सबूत है कि हम बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं।’’
  3. टॉस के महत्व पर भारतीय कोच ने कहा, ‘‘टॉस की बात न करें। हम हर हालात में किसी भी देश में हर टीम के खिलाफ अच्छा खेलेंगे। हमारी टीम का लक्ष्य भी यही है। वर्ल्ड कप जीतना हमारा जुनून है और हम इसे पूरा करने के लिए सबकुछ करेंगे।’’
  4. धवन के चोटिल होने पर शास्त्री ने कहा, ‘‘यह दुखद है, क्योंकि वह अनुभवी खिलाड़ी है। वह मैच विजेता है। किसी खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम के हर एक प्लेयर को दुख होता है।’’ न्यूजीलैंड दौरे की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा, ‘‘टीम के तौर पर हम ज्यादा नहीं सोचते। वहां हालात के हिसाब से खेला जाएगा।’’
  5. हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि लोकेश राहुल के तौर पर हमें विकेटकीपर का एक अच्छा विकल्प मिला है। इस पर रवि शास्त्री ने भी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि टीम के पास ज्यादा विकल्प होना, बहुत अच्छा है। वहीं, केदार जाधव को वनडे से साइडलाइन किए जाने की अफवाहों को शास्त्री ने गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘‘जाधव भारतीय वनडे टीम का अभिन्न अंग हैं। वे न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे।’’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.