Type Here to Get Search Results !

लोकसभा निर्वाचन 2019 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले 16 अधिकारी होंगे पुरस्कृत

भोपाल। दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को भोपाल में आयोजित किये जा रहे राज्य-स्तरीय समारोह में राज्यपाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 में श्रेष्ठ कार्य करने वाले प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी वर्ग में श्री स्वरोचिस सोमवंशी तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उमरिया, डॉ. पंकज जैन तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कटनी एवं श्री सौरभ कुमार सुमन तत्कालीन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी टीकमगढ, श्री इक्छित गढ़पाले आयुक्त नगर निगम छिन्दवाड़ा, श्री दिलीप कापसे तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर, श्री विनय कुमार धोका तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच, सुश्री ऋजु बाफना तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिंगरौली, श्री अनुराग सक्सेना तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छिन्दवाडा, श्री एम.एल. त्यागी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैतूल एवं श्री सोमेश मिश्रा तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी रतलाम होंगे।

समारोह में पुलिस महकमे से श्री इरशाद वली उप पुलिस महानिरीक्षक शहर भोपाल, श्री विवेक अग्रवाल तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मंदसौर, श्री पंकज कुमावत तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोकनगर तथा श्री मनोज खत्री उप पुलिस अधीक्षक जिला भोपाल, श्री लज्जा शंकर मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं श्री विक्रम कनपुरिया सहायक सेनानी 13वीं वाहिनी ग्वालियर को पुरस्कृत किया जायेगा।
चयनित युवाओं को EPIC का वितरण
कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा 10 चयनित युवा मतदाताओं को EPIC वितरण किया जाएगा। नरेला, उत्तर, मध्य, एवं गोविन्दपुरा भोपाल की कु. चंचल मैथिल, श्री समर्थ श्रीवास्तव, श्री सक्षम सिंह चौहान, श्री अक्षत सक्सेना, कु. उत्तरा कुदेसिया, श्री वैभव जैन, श्री संस्कार कुमार, श्री शशांक परदेशी, श्री अहमद सईद खान एवं श्री आदित्य कुमार को ये इपिक दिये जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.