नई दिल्ली। इन्फोसिस के फाउंडर एनआर नारायण मूर्ति बुधवार को "अमेजन संभव" समिट में शामिल हुए। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में यह कार्यक्रम तय समय से डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुआ। इस पर नारायण मूर्ति ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मैं इस तरह की देरी का आदी नहीं हूं। इसके बाद नारायण मूर्ति ने अपने 20 मिनट के भाषण को 5 मिनट में ही खत्म कर दिया। दो दिवसीय अमेजन संभव समिट में अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस भी शामिल हुए।
अपनी बात संक्षेप में रखने की कोशिश करूंगा- नारायण मूर्ति
नारायण मूर्ति ने कहा- हमें करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा की देरी हो गई है। मुझे अपनी बात 11:45 तक खत्म कर देनी थी। लेकिन, अभी 11:53 हो रहे हैं इसलिए मैं अपनी बात संक्षेप में रखने की कोशिश करूंगा। मुझे 20 मिनट तक बोलना था, लेकिन अब मैं अपनी बात 5 मिनट में खत्म करना चाहूंगा। क्योंकि, मैं इस तरह की देरी का आदी नहीं हूं। अपनी बात खत्म करने के तुरंत बाद इन्फोसिस फाउंडर ने मंच छोड़ दिया। इसके बाद वे दोबारा तब मंच पर आए, जब अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने उन्हें प्रशंसा पत्र देने के लिए बुलाया।
अमेजन संभव समिट में 100 से ज्यादा ग्लोबल लीडर और एक्सपर्ट आए
छोटे और मध्यम कारोबारियों के लिए आयोजित अमेजन संभव समिट में 100 से ज्यादा ग्लोबल लीडर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट शिरकत कर रहे हैं। अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस इस समिट के लिए भारत दौरे पर आए हैं। उन्होंने समिट के दौरान ऐलान किया कि अमेजन 2025 तक 10 अरब डॉलर (71 हजार करोड़ रुपए) मूल्य के मेक इन इंडिया प्रोडक्ट्स एक्सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही भारत में छोटे और मध्यम कारोबारों को डिजिटाइज करने के लिए एक अरब डॉलर (7,100 करोड़ रुपए) का निवेश किया जाएगा।