नई दिल्ली। भारतीय ओपनर शिखर धवन कंधे की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज से बाहर हो गए। वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को बेंगलुरु में खेले गए तीसरे वनडे में चोटिल हुए थे। इस कारण उन्होंने मैच में ओपनिंग नहीं की थी। हालांकि, बाद में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इस बीच, इशांत शर्मा भी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। टखने में चोट के कारण उन्हें 6 हफ्ते आराम के लिए कहा गया है। हालांकि, बीसीसीआई की तरफ से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन दिल्ली डिस्ट्रिक्ट एंड क्रिकेट एसोसिएशन यानी डीडीसीए के डायरेक्टर संजय भारद्वाज ने कहा, चोट के कारण इशांत को 6 हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है। इसका मतलब वे न्य़ूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे।
इशांत को विदर्भ के खिलाफ सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच में दाएं टखने में चोट लग गई थी। भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।
धवन बेंगलुरु वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में चोटिल हुए थे
धवन बेंगलुरु वनडे में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पांचवें ओवर में चोटिल हुए थे। तब वे कवर में फील्डिंग कर रहे थे। एरॉन फिंच के एक शॉट को रोकने के लिए उन्होंने डाइव लगाया था। इसी दौरान उनके कंधे मे चोट लगी और वे मेडिकल स्टाफ के साथ मैदान के बाहर चले गए। बाद में उनका एक्स-रे करवाया गया। वे टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में दिखाई दिए थे।
धवन पिछले साल दो बार चोटिल हुए थे
इससे पहले धवन पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान भी चोटिल हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के नाथन कूल्टर नाइल की गेंद उनके अंगूठे पर लगी थी और वे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे। नवंबर में उन्होंने वापसी की और घरेलू मैच खेलने लगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान घुटना चोटिल हुए। उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी। इससे वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे।