नई दिल्ली। पुणे से जयपुर जा रहे इंडिगो एयरलाइन्स के विमान का इंजन गुरुवार सुबह हवा में फेल हो गया। विमान में 176 यात्री सवार थे। इंजन के फेल होने पर पायलट ने इमर्जेंसी की घोषणा की, इसके बाद विमान को मुंबई में सुरक्षित लैंड करवाया। बीते 2 साल में विमान के इंजन में खराबी आने की यह 21वीं घटना है।
इंडिगो के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट संख्या 6ई-2129 के पायलट ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का पालन करते हुए सुबह 4.26 मिनट पर इमर्जेंसी की घोषणा की, जिसे 18 मिनट बाद वापस ले लिया गया। विमान ने मुंबई एयरपोर्ट से सुबह 7.34 मिनट पर दोबारा उड़ान भरी।
ए-320 इंजन में में तकनीकी खराबी आम
इंडिगो के इस विमान में नियो के ए-320 इंजन लगे होने की बात सामने आई है। इससे पहले इस इंजन का उपयोग करने वाले गोएयर के तीन विमानों के इंजन भी फेल हो चुके हैं। नियो टर्बाइन में लो प्रेशर बनने, मेन गियर बॉक्स में खराबी और वाइब्रेशन जैसी समस्या आम है। इस कारण बार-बार विमानों की उड़ान प्रभावित होती है। इस महीने की शुरुआत तक इंडिगो के बेड़े में ऐसे 106 विमान शामिल थे।
डीजीसीए एयरलाइन्स को दिशा-निर्देश जारी कर चुका
डीजीसीए ने सभी एयरलाइन्स को दिशा-निर्देश जारी कर पिछले साल 12 नवम्बर तक ए-320 और ए-321 इंजन वाले सभी विमानों को बदलने या इनमें सुधार करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर उड़ान की मंजूरी रद्द करने की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद एयरलाइन्स कंपनियों ने इसके लिए अधिक समय देने की मांग की थी। हाल ही में डीजीसीए ने इसकी सीमा 31 मई तक बढ़ा दी है।