मुंबई। सोमवार को 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन जारी हो चुके हैं। सिने जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर के नॉमिनेशन की घोषणा एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन चू, इसा रे ने की। टॉड फिलिप्स की फिल्म 'जोकर' ने सबसे ज्यादा 11 नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं।
वहीं, 'द आयरिशमैन', '1917' और 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' 10 पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट हुई है। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी आ आयोजन 9 फरवरी को लॉस एंजिलिस स्थित डॉल्बी थियेटर्स में होना है।
रेस में सबसे आगे 'जोकर'
गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2020 में बेस्ट एक्टर का खिताब जीतने वाले जोकिन फीनिक्स की 'जोकर' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स मिले हैं। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट डायरेक्टर जैसी बड़ी कैटेगिरी में नॉमिनेशन पाने में सफलता हासिल की है।
वहीं, गोल्ड्न ग्लोब्स में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म बनी 'पैरासाइट' को 6 नॉमिनेशन मिले हैं। इसके अलावा 'मैरिज स्टोरी', 'लिटिल वुमन' और 'जोजो रैबिट' ने भी 6 नॉमिनेशन अपने नाम किए। 'मैरिज स्टोरी' को गोल्डन ग्लोब्स में भी 6 कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था, लेकिन एक ही अवॉर्ड अपने नाम कर सकी थी।
बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के लिए 344 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। 2019 में हुए 91वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में 'ग्रीन बुक' को बेस्ट फिल्म चुना गया था। वहीं 'बोहेमियन रेपसोडी' के लिए रैमी मलिक और 'द फेवरेट' के लिए ओलिविया कोलमेन को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया था।