Type Here to Get Search Results !

खरगोन जिले के बाढ़ प्रभावित गाँवों में जायेंगे मंत्री श्री सचिन यादव

भोपाल। किसान कल्याण तथा कृषि विकास तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव 19, 20 और 21 सितम्बर को खरगोन जिले के अतिवृष्टि एवं बाढ़ प्रभावित गाँवों का दौरा करेंगे। श्री यादव 19 सितम्बर को ग्राम मगरखेड़ी, अहिरधामनोद, रेगवा, बामदी, साईखेड़ा, बलकवाड़ा, बरसलाय, बामखल, मुलठान, खामखेड़ा, पिपलगोन, माकड़खेड़ा और 20 सितम्बर को ग्राम ककड़गांव, बिटनेरा, ढ़डिया, मछलगांव, अदंड, रेहगांव, ढ़लखडियां, सगुर, पोई तथा सुर्वा में फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण करेंगे।

मंत्री श्री सचिन यादव 21 सितम्बर को ग्राम अमरखली, कोठा, कोठा छोटी, बिस्टान, बनिहार, सेजला, भातुड और घट्टी का दौरा करेंगे। इन गाँवों में बाढ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और शिकायतों का निराकरण करेंगे। राहत शिविरों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे। श्री यादव खरगोन में कृषि विभाग तथा बीमा कम्पनी के अधिकारियों की बैठक में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा भी करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.