भोपाल। प्रदेश के नगरीय निकायों में संचालित केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के पर्यवेक्षण और निरीक्षण के लिये अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे नगर पालिका निगम भोपाल और इंदौर का पर्यवेक्षण करेंगे। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि को नगरीय निकाय उज्जैन और जबलपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अपर आयुक्त श्री आशीष सक्सेना को कटनी, सिंगरौली, अपर आयुक्त श्री स्वतंत्र कुमार सिंह को ग्वालियर, मुरैना, उप सचिव श्री मनीष सिंह को देवास, रतलाम, अपर आयुक्त श्रीमती मीनाक्षी सिंह को उज्जैन, धार, खरगोन, प्रमुख अभियंता श्री प्रभाकांत कटारे को रीवा, छिंदवाड़ा, मुख्य अभियंता श्री एन.जी. मालवीय को सतना, खण्डवा, सतना, जबलपुर, अपर संचालक श्री पी.एन. पाण्डेय को सागर, दमोह और सीधी, उप सचिव श्री राजीव निगम को बुरहानपुर, मंदसौर और इंदौर (नगर निगम के अतिरिक्त) जिले के नगरीय निकाय की पर्यवेक्षण जिम्मेदारी दी गई है।
संयुक्त संचालक श्री आर.के. कार्तिकेय को सागर, भिण्ड एवं मुरैना, संयुक्त संचालक श्री सुरेश बेलिया को गुना, दतिया, अशोक, संयुक्त संचालक (वित्त) श्री राजेश सिंह को देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, संयुक्त संचालक श्री अनिल गौड़ को भोपाल, होशंगाबाद, हरदा तथा मण्डला, संयुक्त संचालक श्री जे.जे. जोशी को कटनी, बालाघाट, अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश शेजकर को ग्वालियर, शिवपुरी, अधीक्षण यंत्री श्री राजीव गोस्वामी को बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर, कार्यपालन यंत्री श्री आनन्द सिंह को छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, कार्यपालन यंत्री श्री रवि चतुर्वेदी को रतलाम, नीमच, उप संचालक श्री ओ.पी. झा को पन्ना, श्योपुरकलां, उप संचालक श्री परमेश पलोटे को बैतूल, नरसिंहपुर, सिवनी, उप संचालक श्री नीलेश दुबे को शहडोल, अनूपपुर, उप संचालक श्री सी.यू. राय को राजगढ़ एवं विदिशा और सहायक संचालक श्री फरीद कुरैशी को उमरिया एवं डिण्डोरी जिले के नगरीय निकायों का जिम्मा दिया गया है। सभी अधिकारियों के लिये 4 माह में कम से कम एक बार संबंधित निकाय का निरीक्षण करना जरूरी होगा।