भोपाल। वन मंत्री उमंग सिंघार ने प्रभार के ग्वालियर जिले में जिला योजना समिति की बैठक में विकास और निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा की विकास से संबंधित विभिन्न योजनाएँ और प्रोजेक्ट यदि किसी कारण से लंबित हैं, तो उसकी जानकारी संबंधित सांसद और विधायक को भी दें। इससे शासन स्तर पर चर्चा कर कार्यों को जल्दी पूर्ण कराया जा सकेगा। महिला-बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, पशुपालन एवं मछुआ कल्याण मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, सांसद श्री विवेक शेजवलकर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री प्रवीण पाठक और श्री भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिंघार ने ग्वालियर के पार्कों के विस्तार और गुणवत्ता के लिये निगरानी समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में पदस्थ चिकित्सक मुख्यालय में रहकर ही मरीजों का इलाज करें। जो चिकित्सक अन्यत्र अटैच हैं, उन्हें तत्काल पदस्थापना वाले चिकित्सालयों में भेजें। श्री सिंघार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के घरों में अवैध रूप से रहने वाले अपात्र हितग्राहियों और अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये। वन मंत्री ने जिला प्रशासन द्वारा मिलावटखोरों के विरूद्ध की गई कार्रवाई की सराहना की।
मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश में निराश्रित गौ-वंश संरक्षण के लिये एक हजार गौ-शालाएँ शुरू की जा रही हैं। साथ ही 300 हाईटेक एवं स्मार्ट गौ-शालाएँ भी आरंभ होंगी। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा में पार्क के लिये भूमि आवंटन करने और चिकित्सालय में आई.सी.यू. शुरू करने के निर्देश दिये।