नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को मोहाली में खेले गए दूसरे टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। टीम इंडिया तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। इसके साथ ही भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका को घरेलू मैदन पर हराया। टी-20 में भारत की ये लगातार चौथी जीत है। उसने पिछले तीन मुकाबलों में वेस्टइंडीज को हराया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाए। भारत ने 19 ओवर में 3 विकेट पर 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 सितंबर को बेंगलुरु में होगा।
भारत के लिए कप्तान विराट कोहली नाबाद 72 रन की पारी खेली। वे टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। कोहली के 2441 और रोहित के 2434 रन हैं। भारतीय कप्तान ने 22वीं बार टी-20 में 50+ का स्कोर बनाया। इस मामले में भी कोहली ने रोहित (21) को पीछे छोड़ दिया।