इंदौर। हनी ट्रैप मामले की आरोपी मोनिका यादव को लेकर इंदौर पुलिस सोमवार रात उसके गांव पहुंची। गांव पहुंचने पर मोनिका ने सरपंच से कहा कि इस मामले में मुझे फंसाया जा रहा है, मुझे बचा लो। वहीं पुलिस मोनिका के पिता को पूछताछ के लिए इंदौर लेकर आई है।
हाई प्रोफाइल ब्लैकमेलिंग से जुड़े मामले में सोमवार को इंदौर पुलिस आरोपी मोनिका को लेकर भोपाल रवाना हुई थी। भोपाल के बाद सोमवार देर रात पुलिस मोनिका के गावं राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील के सांवसी पहुंची। जिस समय पुलिस मोनिका के गांव पहुंची उस समय अधिकांश ग्रामीण सो चुके थे, कुछ लोग चौपाल पर मौजूद थे। अत: पुलिस मोनिका के घर नहीं गई। पुलिस ने मोनिका के पिता को कॉल कर गांव के बाहर ही बुलाया।
पुलिस ने मोनिका के पिता हीरालाल यादव से पूछताछ की। इसके साथ ही पुलिस ने गांव के सरपंच इंदर सिंह से भी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान मोनिका ने सरपंच से कहा कि- भाई साहब मुझे बचा लो, मुझे फंसाया जा रहा है, इस कांड में बड़े बड़े लोग शामिल है। मुझे ये लोग झांसा देकर ले गए कि तुमकों हम पढ़ाएंगे और अच्छी नौकरी भी दिलवाएंगे। मोनिका ने सरपंच से कहा कि भोपाल ले जाने के बाद ये लोग मुझसे उल्टा- सीधा काम कराने लगे। भाई साहब मुझे बचा लो ,में गलत नही हुं, मुझे फंसाया जा रहा है।