भोपाल। प्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री सचिन यादव लगातार तीसरे दिन खरगोन जिले के अति वृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में पहुँचे। उन्होंने किसानों से चर्चा में कहा कि राज्य सरकार किसानों की तकलीफ को समझ रही है। हर हाल में किसानों को मुआवजा और राहत राशि दी जाएगी। राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से भी 11 हजार करोड़ रूपए के पैकेज की मांग की है। कृषि मंत्री श्री यादव ने अधिकारियों से कहा कि फसलों के नुकसान का वास्तविक आंकलन किया जाना है। सर्वे पूरी तन्मयता और ईमानदारी के साथ किया जाए। किसानों को समय पर मुआवजा राशि के प्रदाय के लिये सर्वे शीघ्र पूरा करें।
इन गाँवों में पहुंचे कृषि मंत्री
कृषि मंत्री श्री यादव ने उमरखली, कोठा, छोटी कोठा, बिस्टान, बनिहार, सेजला, भातुड़ तथा घट्टी गाँव में अति वृष्टि से हुई फसल नुकसानी का जायजा लिया।