भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज रोशनपुरा चौराहे पर डेंगू बुखार के मच्छरों से बचाव का संदेश देने जन-जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया। श्री शर्मा ने कहा कि डेंगू से बचाव बहुत जरूरी है। इसके लिये लोगों को जागरूक करना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर जागरूकता का परिचय देंगे।
रैली में श्री जहीर मोहम्मद, श्री वहीद लश्करी और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक डेंगू से बचाव के नारों की तख्तियाँ थामे शामिल हुए।
अम्बेडकर नगर में सड़क का भूमि-पूजन
मंत्री श्री शर्मा ने अम्बेडकर नगर (कोटरा) में रहवासियों की सीवेज समस्या पर जोनल ऑफीसर को स्थायी समाधान के लिए नाली बनवाने के निर्देश दिये। श्री शर्मा ने अम्बेडकर नगर से लुम्बिनी परिसर तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन भी किया।