भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी पन्ना जिले के ग्राम पहाड़ीखेड़ा में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर में शामिल हुए। डॉ. चौधरी ने शिविर में प्राप्त 614 आवेदनों में से 526 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। शेष आवेदनों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
मंत्री डॉ. चौधरी ने इस मौके पर पाँच गौ-शालाओं का शिलान्यास किया। एक सौ गौ-वंश क्षमता वाली प्रत्येक गौ-शाला के निर्माण पर 27.70 लाख रूपये खर्च किये जाएंगे।
ट्रॉमा सेन्टर का लोकार्पण
मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला अस्पताल पन्ना में 379 लाख रूपये लागत के ट्रॉमा सेन्टर का लोकार्पण किया। डॉ. चौधरी ने 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान रथ को हरी झण्डी दिखाकर ग्रामीण अंचल के लिये रवाना किया।