भोपाल। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज रायसेन में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' शिविर में ग्रामीणों की 102 समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए 'आपकी सरकार-आपके द्वार' एक सार्थक पहल है। इससे शासन-प्रशासन और आमजन के बीच की दूरी कम होने लगी है। अब आमजन को भटकना नहीं पड़ता। गांव में ही लोगों की समस्याओं का निराकरण होने लगा है।
मंत्री डॉ. चौधरी ने लोगों को बताया कि प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे कराया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को 6 करोड़ से भी अधिक के हित-लाभ वितरित किये।