दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फॉर्म को लेकर चिंता जताई है। उनका मानना है कि पंत का आक्रामक खेल नंबर चार पर काम नहीं कर रहा है। उन्हें उस पोजिशन से नीचे भेजना चाहिए, ताकि उनका फॉर्म वापस आ सके। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में पंत 4 और तीसरे टी-20 में 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। उनके शॉट सिलेक्शन पर कोच रवि शास्त्री ने भी चिंता जताई थी।
लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''पंत की समस्या का एक ही हल है कि उन्हें बल्लेबाजी में नीचे भेजा जाएगा। उनकी बल्लेबाजी का स्टाइल आक्रामक शॉट खेलना है। दुर्भाग्य से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे चौथे नंबर पर सफल नहीं हो पाए।''
‘पंत नहीं जानते कि चौथे नंबर पर रन कैसे बनाए जाते हैं’
पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा, ''पंत को पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। जहां उन्हें बड़े शॉट खेलने की आजादी मिल सके। इस समय वे नहीं जानते कि चौथे नंबर पर रन कैसे बनाए जाते हैं। उन पर ज्यादा दबाव बनाने की आवश्यकता नहीं है। सभी खिलाड़ी के करियर में एक समय खराब दौर आता है। वे अपने स्ट्राइक रोटेट कर अपने खेल में विविधता ला रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य से पारी की शुरुआत में उनका शॉट सिलेक्शन सही नहीं हो रहा।''
'अय्यर और हार्दिक चौथे नंबर के लिए सही विकल्प’
लक्ष्मण ने कहा, ''श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या चौथे नंबर पर सही विकल्प हो सकते हैं। दोनों अनुभवी हैं। पंत को महेंद्र सिंह धोनी का स्थान लेना है। ऐसे में उनपर एक अलग ही दबाव है। टीम मैनेजमेंट पंत को पांचवें और छठे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए भेजे। इससे वे खुद को साबित कर सकते हैं।’ पंत ने पिछले पांच टी-20 में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगाए।''