विदिशा/गंजबासौदा। गंजबासौदा के शासकीय संजय गांधी कॉलेज में महिला प्रिंसिपल को धौंस जमाते हुए एनएसयूआई नेताओं का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एनएसयूआई के नेता प्रिंसिपल से तेज आवाज में बड़ी ही बेहूदगी से बात करते नजर आ रहे हैं। प्रिंसिपल मैडम भी उनसे कह रही हैं कि आप लोग चैनल गैट पर खड़े होकर लड़कियों का रास्ता रोकते हो। मामला सोमवार का है।
दरअसल, कॉलेज की प्रिंसिपल रेखा बरेठिया बीना से गंजबासौदा अपडाउन करती हैं। एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष गंजबासौदा सचिन दांगी को उनका अपडाउन करना नागवार गुजर रहा था। सोमवार को जब प्रिंसीपल मैडम कॉलेज पहुंची तो बिना इजाजत के एनएसयूआई के करीब आधा दर्जन नेता उनके कैबिन में घुस आए और अपडाउन नहीं करने की चेतावनी दी।
एनएसयूआई नेताओं के इतना कहते ही मैडम भी थोड़ा नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि देखते हैं कौन रोकता है। आप सीएम से शिकायत कर दो। मैं तो अपडाउन ही करूंगी। इसके बाद एनएसयूआई के नेता प्रिंसिपल को हड़काने वाली आवाज में तेज-तेज बोलने लगे।
एनएसयूआई के नेताओं से प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे सब पता है। आप लोगों की रोज शिकायत मिल रही है। चैनल गैट पर खड़े होकर हर आने-जाने वाली लड़की का रास्ता रोकते हो। उन्होंने कहा कि आपका नाम यूनिवर्सिटी भेजा जाएगा। रेस्टीकेट करने की कार्रवाई की जाएगी। प्रिंसिपल के इतना कहने के बाद भी एनएसयूआई के नेता और छात्र प्रिंसिपल से बहस करते रहे।
छात्रों ने की थाने में शिकायत: एनएसयूआई के नगर अध्यक्ष पार्थ रघुवंशी और विधानसभा अध्यक्ष सचिन दांगी ने बताया कि कॉलेज की प्राचार्य रेखा बरेठिया द्वारा कॉलेज के छात्रों पर अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कॉलेज के छात्रों पर धारा 376, एसीएसटी एक्ट की शिकायत कॉलेज की छात्राओं द्वारा लगावाने और कॉलेज से निलंबित करने की धमकी दी गई है। टीआई गंजबासौदा को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें प्राचार्य एससी एसटी एक्ट सहित 300 क्षेत्र का मामला दर्ज कराने की बात कही गई है।