भोपाल। उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी लंदन में फ्रेन्डस ऑफ एमपी कार्यक्रम में शामिल हुए। लंदन के डिप्टी मेयर श्री राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में श्री पटवारी ने प्रदेश में आईटी डेव्हलपमेंट, शिक्षा, रोजगार और पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।
मंत्री श्री पटवारी ने एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल के संस्थापक श्री आबिद फारूखी से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ान के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि भोपाल से लगातार घरेलू उड़ानों में वृद्धि के साथ ही शहर वासियों को अन्य शहरों के लिये सीधी उड़ानों की सौगात मिल रही है। इसके लिये टीम एयर कनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेव्हलपमेंट का काम प्रशंसनीय है। श्री पटवारी ने कहा कि भोपाल से जल्द ही अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार प्रयासरत है।
उल्लेखनीय है कि अगस्त माह में टीम एफबीडी ने घरेलू उड़ानों में वृद्धि और भोपाल से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने और एयर कार्गो जैसे मुद्दों पर विमानन मंत्री श्री पी.सी. शर्मा, मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती एवं अन्य एयरलाईन्स अधिकारियों से मुलाकात कर सभी विषय पर मंथन किया था।
इस अवसर पर यू.के. में भारतीय उच्चायोग में वाणिज्य दूत श्री मनीष सिंह, एफओएमपी (यूके) के सचिव श्री रोहित दीक्षित तथा मध्यप्रदेश के आयुक्त उच्च शिक्षा श्री राघवेन्द्र सिंह उपस्थित थे।