भोपाल। श्योपुर में जिले के प्रभारी पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव जिले के ग्राम सामरसा, दांतरदा, तलावदा, जैनी और जवासा में बाढ़ प्रभावित किसानों से मिले। श्री यादव ने खेतों में पहुँचकर धान, उड़द, सोयाबीन, तिल और बाजरा की क्षतिग्रस्त फसलों का जायजा लिया। किसानों को ढांढस बंधाते हुए श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन के माध्यम से युद्ध स्तर पर फसलों का पूरा सर्वे कराया जाएगा। सर्वे के बाद तैयार सूची ग्राम पंचायत भवन पर चस्पा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सूची के अनुसार प्रभावित उचित मुआवजा आरबीसी ६(४) के अंतर्गत किसानों को दिया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने राजस्थान की सीमा पर चंबल नदी के किनारे बसे ग्राम सामरसा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएँ एवं कठिनाईयाँ सुनीं। विधायक श्री बाबू जण्डेल, पूर्व विधायक श्री बृजराज सिंह चौहान और अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी प्रभावित किसानों के क्षतिग्रस्त मकानों और फसलों को देखा।