भोपाल। प्रदेश में एक से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान फोटो प्रदर्शनी और प्रतियोगिता के लिये फोटो जमा कराने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर तक बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 20 सितम्बर तय थी। यह निर्णय प्रतिभागियों के उत्साह और माँग को देखते हुए लिया गया है। शौकिया और व्यवसायिक फोटोग्राफर्स को वन्य प्राणियों के 12X18' साइज के फॉरेक्स शीट पर तैयार किये गये 5 फोटोग्राफ वन विहार में प्रतियोगिता के लिये जमा कराने होंगे।
प्रतिभागियों से प्राप्त वन्य प्राणियों के फोटोग्राफ्स वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आयोजित प्रदर्शनी में प्रदर्शित किये जायेंगे। पुरस्कृत फोटोग्राफ को छोड़कर शेष फोटोग्राफ संबंधित प्रतिभागी को 10 अक्टूबर के बाद वापस कर दिये जायेंगे। पुरस्कृत फोटोग्राफ वन विहार की धरोहर होगी। विजेता को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में 7 अक्टूबर को होने वाले समापन दिवस समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।