भोपाल। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का राज्य स्तरीय पर्यावरण पुरस्कार समारोह 24 सितम्बर को शाम 7 बजे मिंटो हॉल पुरानी विधान सभा में आयोजित किया जाएगा। पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव विशेष अतिथि होंगे।
प्रदेश में पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उद्योगों, खदानों तथा नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद को छ: श्रेणियों के अन्तर्गत पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।