मुंबई। शेयर बाजार पूरी बढ़त गंवाकर गिरावट में आ गया है। इससे पहले सेंसेक्स 216 अंक की बढ़त के साथ 39,306.37 पर पहुंच गया। निफ्टी में 55 प्वाइंट की बढ़त देखी गई। इसने 11,655.05 का उच्च स्तर छुआ। हालांकि, दोनों इंडेक्स ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाए। कारोबारियों के मुताबिक मजबूत विदेशी और घरेलू संकेतों की वजह से बाजार में तेजी आई। विदेशी निवेशकों ने भी खरीदारी तेज कर दी। लेकिन, ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी हो गई।
सेंसेक्स के 30 में से 18 और निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4% तेजी देखी गई। मारुति के शेयर में 3% उछाल आया। टाटा मोटर्स करीब 2% चढ़ा। इन्फोसिस का शेयर 1.5% और एचडीएफसी 1% ऊपर आ गया।
दूसरी ओर लार्सन एंड टूब्रो का शेयर 1.8% लुढ़क गया। यस बैंक में 1.5% नुकसान देखा गया। एशियन पेंट्स और बजाज फाइनेंस 1-1 फीसदी नीचे आ गए। बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड, और कोटक बैंक में 0.5% से 1% तक गिरावट दर्ज की गई।