भोपाल। आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में आदिवासियों के हितों का पूरा ख्याल रखा जायेगा। आदिवासी परिवार को विषम परिस्थिति में रुपयों के लिये इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिये 10 हजार रुपये तक के बैंक ओव्हर ड्राफ्ट की सुविधा दी जायेगी। मंत्री श्री मरकाम गुरुवार को डिण्डौरी जिले के आदिवासी बहुल गाँव नेवसा में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री श्री मरकाम ने धार्मिक क्षेत्र छोटा गुफा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नया गाँव में 10 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा।
मंत्री श्री मरकाम ने कहाकि मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सरकार वचन-पत्र के सभी संकल्प को पूरा करेगी। वचन-पत्र के अनुसार पेंशन राशि को 300 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस राशि को और बढ़ाकर एक हजार रुपये प्रतिमाह किया जायेगा। श्री मरकाम ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने आदिवासी नागरिकों से परिवार के बच्चों को अनिवार्य रूप से शाला भेजने का अनुरोध किया।