मैड्रिड। स्पेनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड ने ला लीगा के मौजूदा सीजन में तीसरी जीत दर्ज की। चैंपियंस लीग के पहले मैच में पीएसजी से तीन गोल से हारने के बाद टीम पर दबाव था। हालांकि रियाल पहले हाफ में कोई गोल नहीं कर सकी। 64वें मिनट में करीम बेंजेमा ने हेडर से गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई, जो अंत तक कायम रही।
बेंजेमा मौजूदा सीजन में पांच मैच में पांच गोल कर चुके हैं। रियाल की यह 5 मैचों में तीसरी जीत है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम 11 पॉइंट के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं बिल्बाओ के भी 11 पॉइंट हैं, लेकिन गोल औसत के कारण वह टॉप पर चल रही है।
सेविला की यह पांच मैचों में पहली हार है। टीम 10 पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर है। जीत के बाद टीम के कोच जिडान ने कहा कि जो लोग टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे थे, वे अब चुप हो जाएंगे।
लीग-1 के एक मैच में नेमार ने 87वें मिनट में गोल कर पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को 5वीं जीत दिलाई। टीम ने लायन को 1-0 से हराया। पीएसजी की यह पांचवीं जीत है और टीम टेबल में नंबर-1 पर पहुंच गई है। पहले पांच मैच नहीं खेल सके नेमार ने पहले ही मैच में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नेमार ने पिछले चार महीने में टीम की ओर से सिर्फ तीन मैच खेले हैं। बार्सिलोना में ट्रांसफर के कारण वे टीम से बाहर चल रहे थे।