भोपाल। मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार 15 अगस्त को वल्लभ भवन के समक्ष सरदार पटेल पार्क में पौधा-रोपण किया। 'हरा भोपाल-शीतल भोपाल' अभियान में श्री मोहन्ती ने पटेल पार्क में शीशम का पौधा लगाया।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव जल संसाधन एवं नर्मदा घाटी विकास श्री एम. गोपाल रेडडी, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग, प्रमुख सचिव लोक निर्माण एवं परिवहन श्री मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, संभागायुक्त भोपाल श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव, कलेक्टर भोपाल तथा कमिश्नर नगर निगम ने भी 'हरा भोपाल-शीतल भोपाल' अभियान के अंतर्गत पौधा-रोपण किया। कार्यक्रम में मौलश्री, कचनार, शीशम, चंपा, करंज, सप्तपर्णी और टैबूबिका के लगभग 150 पौधे लगाए गए।