- मुलताई और प्रभात पट्टन विकासखण्ड की 2,70,000 ग्रामीण आबादी होगी लाभान्वित
मुख्यमंत्री का आभारमंत्री सुखदेव पांसे ने नल-जल योजनाओं की स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि मुलताई और प्रभात पट्टन विकासखण्ड के ग्रामीण अंचलों में भू-जल स्तर पर निरंतर गिरावट के कारण ग्रामीणों के लिये पेयजल का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था। दोनों विकासखण्ड में एक हजार फीट तक बोर करने पर भी ग्रामीणों को पेयजल नहीं मिल पा रहा था। इस कारण ग्रामीण महिलाएँ और बेटिया दूर-दूर तक पैदल जाकर पेयजल लाती थी। श्री पांसे ने कहा कि अब ताप्ती नदी से दोनों विकासखण्डों के 55 हजार परिवारों के घर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित होगी।
वर्धा समूह नल-जल योजना की लागत 135 करोड़ है। इससे 93 गाँव के 20 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना में 120 लाख लीटर क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जायेगा। ग्रामीणों को 54 उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से साल भर शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जायेगा।
घोघरी समूह नल जल योजना की लागत 235 करोड़ है, इससे 163 गाँव के 35 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। इस योजना में 200 लाख लीटर क्षमता का जल शोधन संयंत्र स्थापित किया जायेगा। ग्रामीणों को 94 उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से साल भर शुद्ध पेय जल प्रदाय किया जायेगा।