नई दिल्ली। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की शनिवार को अहम बैठक शुरू। बैठक में शामिल होने के लिए यूपीए प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अध्यक्ष के नए नाम पर चर्चा करने के लिए सीडब्ल्यूसी के सदस्यों को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा। ये लोग प्रदेशभर से आए नेताओं से चर्चा करेंगे।
इससे पहले शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जल्द ही पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा। अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक सबसे आगे चल रहे हैं। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, विभाग प्रमुख, यूनिट प्रमुख समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होगी। इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर विभिन्न नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की जाएगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और सभी सांसद हिस्सा लेंगे। सीडब्ल्यूसी आखिरी निर्णय लेगी।”
इससे पहले शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि जल्द ही पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कर लिया जाएगा। अध्यक्ष पद की दौड़ में मल्लिकार्जुन खड़गे और मुकुल वासनिक सबसे आगे चल रहे हैं। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख, विभाग प्रमुख, यूनिट प्रमुख समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शनिवार को होगी। इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर विभिन्न नेताओं के साथ व्यापक चर्चा की जाएगी। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सभी अध्यक्ष, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और सभी सांसद हिस्सा लेंगे। सीडब्ल्यूसी आखिरी निर्णय लेगी।”
25 मई को राहुल गांधी ने दिया था इस्तीफाराहुल गांधी की ओर से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि अध्यक्ष चुनने में किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। राहुल ने कहा था कि अध्यक्ष चुनने के लिए कांग्रेस को दबाव में देखकर अच्छा लग रहा है। यही एक बात है जो पार्टी को बेहतर करने में सफल करेगी। राहुल ने लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद 25 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था।