मंत्री डॉ. साधौ खरगोन जिले के धरगाँव से करेंगी शुरूआतभोपाल। चिकित्सा शिक्षा, आयुष और संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन जिले में गुरूवार 8 अगस्त को महेश्वर तहसील के गाँव धरगाँव से 'आपकी सरकार-आपके द्वार'' कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी। इस कार्यक्रम में जिले के अधिकारी गाँव-गाँव पहुँचकर शासकीय योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी करेंगे।
मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का गाँव में ही निराकरण कराना है। उन्होंने कहा कि इससे प्रशासन और जनता के बीच की दूरी कम होगी। लोगों की समस्याओं और शिकायतों का त्वरित निराकरण होगा। डॉ. साधौ ने कहा कि अब ग्रामीणों को सरकारी कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। प्रशासन की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।