भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस और रक्षा-बंधन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। श्री शर्मा ने आजादी के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया।
मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि आज हम सभी आजाद हैं लेकिन सामाजिक कुरीतियों के बंधनों से पूर्णतया मुक्ति नहीं पा सके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर नागरिक के हाथों में काम, सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य का अधिकार दिलाना साथ ही सभी की मौलिक, सामाजिक व आर्थिक सश्कतिकरण में सहभागिता सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार का लक्ष्य है।
मंत्री श्री शर्मा स्वतंत्रता दिवस पर होशंगाबाद में ध्वजारोहण करेंगे। दोपहर 2 बजे ब्यावरा से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9 बजे भोपाल एक्सप्रेस से झांसी के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री शर्मा 16 अगस्त को झांसी से दतिया पहुंचकर पीतांबरा पीठ में पूर्जा-अर्चना करेंगे। श्री शर्मा झांसी से मंगला एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
मंत्री श्री शर्मा स्वतंत्रता दिवस पर होशंगाबाद में ध्वजारोहण करेंगे। दोपहर 2 बजे ब्यावरा से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। रात्रि 9 बजे भोपाल एक्सप्रेस से झांसी के लिये प्रस्थान करेंगे। श्री शर्मा 16 अगस्त को झांसी से दतिया पहुंचकर पीतांबरा पीठ में पूर्जा-अर्चना करेंगे। श्री शर्मा झांसी से मंगला एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।