आदिवासी समुदाय की प्रतिभायें सम्मानितमंत्री वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार मध्यप्रदेश की आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिये हरसंभव प्रयास कर रही है। वर्मा ने समारोह में आदिवासी समुदाय की प्रतिभाओं सुश्री अन्ना माधुरी तिरकी को साहित्य, सुश्री कलावती श्याम गोंडी को चित्रकारी, संजीव वाडिवा को आदिवासी गायन और कमल भूरिया को भीली गायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये सम्मानित किया। समारोह में आदिवासी कलाकारों ने लोक संस्कृति पर आधारित नृत्यों की प्रस्तुतियाँ दी।
आदिवासी संस्कृति में झलकती है भारतीयता की पहचान : मंत्री वर्मा
अगस्त 09, 2019
0
Tags