भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। राज्यपाल ने कामना की है कि नागरिकों का जीवन स्तर ऊँचा उठे और प्रगति के नये प्रतिमान कायम हों। टंडन ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
लालजी टंडन ने कहा है कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत'' की परिकल्पना की सफलता ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता का पर्व शहीदों के सपनों को साकार करने के लिये संकल्पित होने का अवसर है। राज्यपाल ने कहा है कि देश एवं प्रदेश के नागरिकों का कर्तव्य है कि राष्ट्रीय एकता और सद्भाव के साथ देश के विकास में अपना सम्पूर्ण योगदान दें।