भोपाल। जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज स्वराज भवन में वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे ओल्ड फोटोग्राफ्स की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होंने फोटोग्राफर्स के साथ फोटो निकलवाई और स्वयं ने भी कैमरे से फोटो निकाली।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित
मंत्री श्री शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा की जयंती पर वीआईपी रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा भोपालवासियों की यादों में सदैव अमर रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश पचौरी और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।