भोपाल। स्वतंत्रता दिवस पर संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय रवीन्द्र भवन में सांस्कृतिक संध्या सभा का आयोजन हुआ। सुप्रसिद्ध गायक श्री नितिन मुकेश ने कार्यक्रम में देशभक्ति पर आधारित गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संस्कृति मंत्री डॉ. साधौ ने कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक श्री नितिन मुकेश का पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री एस आर मोहंती,प्रमुख सचिव संस्कृति श्री पंकज राग और भोपाल के सैकड़ों गीत संगीत प्रेमी उपस्थित थे।