Type Here to Get Search Results !

शास्त्री ने कहा- मेरा लक्ष्य टीम को शानदार स्थिति में लाना, ताकि वे भविष्य के लिए विरासत छोड़कर जाएं

नई दिल्ली। बीसीसीआई ने एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का जिम्मा रवि शास्त्री (57) को सौंपा है। उन्होंने शनिवार को बीसीसीआई टीवी से कहा कि मेरी प्राथमिकता टीम में आने वाले परिवर्तन के दौर को आसानी से बनाना है ताकि टीम को आगे बढ़ने में मदद मिले। इस दौरान निश्चित रूप से कुछ प्रयोगों की गुंजाइश भी बनी रहेगी। मैं चाहता हूं कि टीम को एक शानदार स्थिति में लाकर छोड़ दूं। ताकि टीम अपनी स्थाई विरासत को भविष्य के लिए छोड़ने में सफल रहे।

शास्त्री ने कहा- बहुत ही कम टीमें हैं जो ऐसा करने में सफल हो पाई हैं। यह बात केवल तब के लिए नहीं है जब आप खेल रहे हैं बल्कि आपके खेल छोड़ने के बाद भी आने वाले खिलाड़ियों के लिए यह विरासत बनी रहना चाहिए। मेरा विश्वास है कि यह टीम ऐसा कर सकती है।

यही एक कामना है। हम फिलहाल उसी ट्रैक पर हैं। जहां तक बात सुधार की है तो वह उम्मीद हमेशा बनी रहती है। अब तो युवा खिलाड़ी आ रहे हैं। मेरा मानना है कि यह वह समय है जब आप उत्साहित भी होते हैं और व्याकुल भी। आपको हर बात पर ध्यान देना होता है ताकि कुछ बेहतर का चुनाव किया जा सके।

शास्त्री ने कहा- अगले दो साल में हमारे पास कई युवा खिलाड़ी आएंगे। खासकर सफेद गेंद क्रिकेट में। कुछ युवा टेस्ट मैचों के लिए भी आएंगे। हमारा फोकस उन सभी को इस परिवर्तन की प्रक्रिया में आसानी से शामिल करने पर होगा।

हमें तीन-चार गेंदबाज और चुनना होंगे ताकि हम उन्हें गेंदबाजी के पूल में शामिल कर सके। यह एक चुनौतीपूर्ण काम है। 26 महीनों के कार्यकाल में मेरा फोकस यही होगा कि टीम एक खुशहाल स्थिति में पहुंचे, जहां से वे आने वाले खिलाड़ियों के लिए एक विरासत छोड़कर जाएं।

बीसीसीआई के नियमानुसार राष्ट्रीय टीम के हेड कोच की उम्र 60 वर्ष से कम होना चाहिए। 2023 का वनडे विश्व कप तो अभी दूर है मगर शास्त्री की अगुआई में 2021 का टी20 विश्व कप जीतना निश्चित रूप से टीम का लक्ष्य हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.