Type Here to Get Search Results !

राखी की दुकानें हटाने पहुंचा नगर निगम का अमला, व्यापारियों ने कहा- बकरा बाजार क्यों नहीं हटवाया

भोपाल। रक्षाबंधन से चार दिन पहले न्यूमार्केट में लगी राखी की दुकानों को नगर निगम के अमले ने बलपूर्वक हटवा दिया। अस्थायी रूप से राखी की दुकान लगाने वाले दुकानदारों ने नगर निगम की इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है। दुकानदारों का कहना है कि सुभाष नगर फाटक के पास लग रहे बकरा बाजार से 15 दिन से ट्राफिक जाम हो रहा है। लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। उसे क्यों नहीं हटवाया गया। फिलहाल न्यूमार्केट में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

दरअसल रविवार को नगर निगम की सहायक आयुक्त संध्या राय अतिक्रमण विरोधी अमले के साथ न्यूमार्केट पहुंची और राखी की दुकानों को हटवाना शुरू कर दिया। सहायक आयुक्त औऱ संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। देखते ही देखते विवाद की स्थिति बन गई। नगर निगम के अधिकारियों का कहना था कि सड़क पर दुकान लगने से लोगों को आने-जानें परेशानी हो रही है। भीड़ के चलते लोग ठीक से बाजार में चल भी नहीं पा रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं और युवतियों को हो रही है।

नगर निगम की इस दलील के बाद राखी की अस्थाई दुकान लगाने वाले दुकानदार भड़क गए। दुकानदारों ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि इस त्योहारी सीजन का ने सालभर इंतजार करते हैं। रक्षाबंधन के कारण उन्होंने लाखों रुपए की राखियां मंगवाई हैं। ऐसे में उनकी दुकान हटवा दी गई है। राखी कैसे बैचेंगे।

दुकानदारों ने कहा कि अगर नगर निगम के अधिकारियों को शहर के लोगों की इतनी ही चिंता है तो सुभाष नगर के पास लग रहे बकरा मार्केट से 15 दिन से दिनभर जाम के हालात बन रहे हैं। उसे क्यों नहीं हटवाया गया।

व्यापारियों की इस दलील के बाद भी नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने अपनी कार्रवाई जारी रखी। और राखी की दुकानें बंद करा दी। इसके बाद से न्यूमार्केट में तनाव की स्थिति है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.