भोपाल। आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन के ईदगाह हिल्स स्थित कार्यालय परिसर में आज पौधारोपण हुआ। अल्पसंख्यक कल्याण एवं गैस राहत मंत्री श्री आरिफ अकील, गृह मंत्री श्री बाला बच्चन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युमन सिंह तोमर, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी और खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने पौधे लगाये।
परिसर में पौधारोपण पहल की सभी ने सराहना की। मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि कार्यालय परिसर को हरा-भरा रखने और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण के निर्देश विभाग को दिए गए थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े, आयुक्त नगर निगम श्री वी. विजय दत्ता, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन श्री डी. के. नागेन्द्र और अन्य अधिकारियों ने भी पौधे लगाये।