नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस सेवा बंद नहीं की गई है। पहले पाक मीडिया के हवाले से ये कहा गया था कि इमरान सरकार ने समझौता एक्सप्रेस सेवा रद्द कर दी है। उत्तर रेलवे ने कहा कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों के चलते अपना चालक दल भेजने से इनकार कर दिया। इसके बाद भारत ने अपना ड्राइवर और इंजन पाकिस्तान भेजा और ट्रेन को भारत लाया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर एकतरफा कार्रवाई का फैसला किया है। पाक हमारे साथ राजनयिक संबंध खत्म करना चाहता है। पाक को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि राजनयिक रिश्ते सामान्य बने रहें। धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया अप्रत्याशित नहीं थी। इस मौके का इस्तेमाल वह यह साबित करने के लिए करना चाहता है कि सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधयां गलत नहीं हैं।
पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बुधवार को भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार खत्म करने का फैसला लिया था। साथ ही राजनयिक संबंधों में कटौती की भी बात कही। भारत सरकार ने गुरुवार को इस पर खेद जताया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह एकतरफा फैसला है। पाक को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए। इसपर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है। समस्या यह है कि आप दोस्त बदल सकते हैं, लेकिन पड़ोसी नहीं। जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करे कि ऐसा पड़ोसी किसी को न मिले।
यदि भारत कश्मीर मुद्दे पर पुनर्विचार करे तो हम समीक्षा करेंगे: पाकपाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने गुरुवार को कहा- यदि भारत कश्मीर पर अपने फैसले को लेकर पुनर्विचार करता है तो हम भी अपने निर्णय की समीक्षा कर सकते हैं। इसके पहले पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों का प्रदर्शन नहीं करने का ऐलान किया।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर एकतरफा कार्रवाई का फैसला किया है। पाक हमारे साथ राजनयिक संबंध खत्म करना चाहता है। पाक को इस फैसले की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि राजनयिक रिश्ते सामान्य बने रहें। धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया अप्रत्याशित नहीं थी। इस मौके का इस्तेमाल वह यह साबित करने के लिए करना चाहता है कि सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधयां गलत नहीं हैं।
भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजा जाएगाविदेश मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 से संबंधित हालिया घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आंतरिक मामला है। भारत के संविधान के अनुसार, यह हमेशा एक संप्रभु मामला रहेगा। यहां की स्थिति को भड़काकर उस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप करने की उनकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनसीसी) ने यह भी निर्णय लिया कि भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को वापस भेजा जाएगा।
1976 से समझौता एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थीशिमला समझौते के बाद 1976 से समझौता एक्सप्रेस चलनी शुरू हुई थी। तब यह अमृतसर से लाहौर के बीच चलती थी। बाद में कुछ साल अटारी से लाहौर के बीच चलाई गई। फिलहाल यह पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बुधवार और रविवार को लाहौर जाती है।
‘भारत का हालिया कदम कश्मीर में हिंसा बढ़ाएगा’पाकिस्तान सरकार ने बयान जारी कर कहा था कि भारत का हालिया कदम कश्मीर में हिंसा और उपद्रव को बढ़ाएगा। यह कदम दो सामरिक रूप से सक्षम देशों के बीच अस्थिरता का कारण बनेगा। कश्मीर में भारत सरकार ने बड़ी तादाद मेें सेना को नियुक्त किया है और इसका इस्तेमाल वहां की निहत्थी जनता के खिलाफ किया जाएगा, जो कि आग में घी का काम करेगा।