भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा है कि ग्रामीण परिवेश में पले-बड़े रामेश्वर गुर्जर अच्छे धावक हैं। वे धावकों के लिये आवश्यक प्रशिक्षण और डाइट से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि गांव में नंगे पैर सड़क पर दौड़ना और ट्रैक पर जूते पहनकर दौड़ने में बहुत फर्क होता है। श्री पटवारी ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में शिवपुरी जिले के ग्रामीण धावक रामेश्वर गुर्जर के ट्रायल के बाद यह बात कही।
श्री पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अब ऐसी छिपी ग्रामीण प्रतिभाओं को ओपन फोरम उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामेश्वर को एक महीने खेल अकादमी में विशेषज्ञों की देखरेख में प्रशिक्षित किया जाएगा। उसकी डाइट और स्पीड पर ध्यान दिया जाएगा। एक महीने बाद रामेश्वर का एक बार फिर ट्रायल होगा। खेल मंत्री श्री जीतू पटवारी ने कहा कि रामेश्वर को मानसिक और शारीरिक तौर पर पूर्ण रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी हमारी है।