भोपाल। राष्ट्रीय प्रेस दिवस 19 नवम्बर को अमरावती (आन्ध्रप्रदेश) होने वाले समारोह में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जायेंगे। विभिन्न श्रेणी के पुरस्कारों के लिये 30 अगस्त 2019 तक आवेदन किये जा सकते हैं। आवेदक सेक्रेटरी, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, सूचना भवन - 8 सी.जी.ओ. काम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर आवेदन भेजें।
पुरस्कार की श्रेणी
पुरस्कार की श्रेणी
प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 8 श्रेणी में पुरस्कार दिये जायेंगे। राजाराम मोहन राय नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म एक लाख रुपये का होगा। इसके लिये आवेदन की जरूरत नहीं है। इस श्रेणी के पुरस्कार के लिये जूरी स्वयं नाम तय करेगी। रूरल जर्नलिज्म, डेव्हलपमेंटल रिपोर्टिंग, फोटो जर्नलिज्म में सिंगल न्यूज पिक्चर और फोटो फीचर, बेस्ट न्यूज पेपर्स आर्ट, स्पोर्ट रिपोर्टिंग, फायनेंशियल रिपोर्टिंग और जेंडर इश्यू रिपोर्टिंग श्रेणी में 50-50 हजार रुपये के पुस्कार दिये जायेंगे। आवेदन-पत्र और अन्य विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.presscouncil.nic.in पर उपलब्ध है।