भोपाल। श्री पी.सी. शर्मा ने पीएनटी चौराहे पर पौधा-रोपण किया। मंत्री श्री शर्मा ने लोगों से कहा कि हरियाली बनाये रखने के लिये बरसात खत्म होने से पहले अधिक से अधिक पौधे लगायें और उनका संरक्षण करने का संकल्प लें। तभी हरा-भरा और सुंदर भोपाल बरकरार रहेगा।
a
सी.सी रोड़ का भूमि-पूजनमंत्री श्री शर्मा ने वार्ड 32 में नौ लाख लागत के सी.सी. रोड़ का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और अस्पताल जैसी सुविधाओं से एक भी नागरिक वंचित नहीं रहेगा। सरकार जनहितैषी योजनाओं के तहत गरीब परिवारों को मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के लिये वचनबद्ध है। भूमि-पूजन के कार्यक्रम में श्री सुशील शर्मा, श्री हिमांशु थाकड़, श्री राजेश साहिबाने और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी मौजूद रहे।
a