भोपाल।संस्कृति मंत्री डॉ.विजय लक्ष्मी साधौ के मुख्य आतिथ्य में पूर्व प्रधान मंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती 21 अगस्त को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्री कल्कि पीठाघीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् करेंगे।
कवि सम्मेलन का संचालन डॉ.सुनील जोगी(नई दिल्ली) करेंगे। आमंत्रित कवि सर्वश्री चंदन राय(मुम्बई), डॉ.अशोक भाटी (उज्जैन), श्री दीपक गुप्ता(नई दिल्ली), श्री तरूण जैन छिन्दवाड़ा के साथ ही डॉ.कीर्ति काले(ग्वालियर) और डॉ शबीना अदीब(कानपुर) रचनाएँ सुनाएंगे।